पलामू(PALAMU): देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, हर ओर उत्साह और उल्लास है. सभी झंडे को सलामी देकर देश को और आगे ले जाने का संकल्प ले रहे है. इसी कड़ी में पलामू के हुसैनाबाद में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने एनसीपी आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया. साथ ही एक संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र को राज्य के सबसे विकसित शहर में शामिल करेंगे.इस दौरान कमलेश सिंह के साथ युवा नेता सूर्या सिंह के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
ध्वजारोहण के बाद एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने लगों को दी बधाई
ध्वजारोहण के बाद एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.साथ ही अपने चार साल के महत्वपूर्ण कामों का लेखा जोखा जनता के बीच रखा. कमलेश सिंह ने स्वास्थ्य, शिक्षा,सड़क और अन्य विभागों से जुड़े काम को एक एक कर गिनाया है.उन्होंने लोगों से कहा कि एनसीपी जो वादा करती है उसे पूरा करने का काम भी करती है.कई स्कूल को हाई स्कूल में बदलने का काम किया गया.अस्पताल में PICU के साथ ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.आने वाले दिनों में इलाज के लिए किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नई ऊंचाइयों पर जा रहा हुसैनाबाद : सूर्या सिंह
एनसीपी के युवा नेता सूर्या सिंह ने विधायक के चार साल के कार्यकाल के बड़े कामों को गिनाया है.जिसमें जीरो आरडी पलामू पाइप लाइन योजना से हैदरनगर,मोहम्मदगंज और हुसैनाबाद के खेत को पानी मिलेगा.पानी से क्षेत्र के किसानों की किस्मत बदल जाएगी.यहां की उपजी सब्जियां देश ही नहीं विदेश में बिक्री होगी. इसके अलावा देवरी सोन नदी पर पुल की स्वीकृति मिल गई है.आने वाले दिनों में काम शुरू होगा जब पूरी तरह काम हो जाएगा तो फिर हुसैनाबाद सीधे रोहतास से जुड़ जाएगा.इससे बनारस की दूरी कम हो जाएगी. आज हुसैनाबाद में सूर्या मॉडल शुरू हुआ.यह ऐसा मॉडल है जो जनताक।कामो को जनता के बीच चयन हो रहा है.अब इस मॉडल को कई विधानसभा क्षेत्र में लागू किया जा रहा है.हुसैनाबाद अब नई ऊचाइयों पर जा रहा है. सड़क बन रही है खेत में पानी पहुंच रहा है.अब रोजगार के दिशा में हम आगे बढ़ेंगे.जहां तक जिला की बात है जिला हर हाल में बनेगा.बस सभी लोग एक चट्टान जैसी मजबूती के साथ सभी लोग खड़े रहे.
4+