गुमला:पहली बार गणतंत्र दिवस के पासिंग परेड में शामिल हुए घोड़े, लोगों में दिखा उत्साह


गुमला(GUMLA): गुमला जिला में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में कई स्थानों पर किया जाता है,लेकिन जिला के परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम इस बार लोगो के लिए बिशेष आकर्षण का केंद्र बन गया,पहली बार जिला में आयोजित कार्यक्रम में झांकी के साथ घुड़सवारी दल का भी पासिंग परेड करवाया गया.जिसका नेतृत्व जिला के कृषि पदाधिकारी विजय कुमार कुजूर ने किया.
इसे देखने के लिए लोगो मे उत्साह देखने को मिला
वहीं इसे देखने के लिए लोगो मे उत्साह देखने को मिला.पहली बार इस तरह से प्रशासन की ओर से घोड़ो को शामिल कर लोगो के बीच गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को और अधिक आकर्षित बनाने की कोशिश की गई.हर कोई प्रशासन की ओर से की गई इस पहल की सराहना कर रहा था, और आनेवाले दिनों में भी गणतंत्र दिवस को इसी तरह से आकर्षित बनाने के लिए कुछ ना कुछ नयापन करने की बात कह रहा था.
लोग समय से काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी जगह पकड़ कर बैठ गए
वहीं आम लोगो को जैसे यह बात पता चली कि इस बार के कार्यक्रम में घोड़े शामिल हो रहे है, तो लोग समय से काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी जगह पकड़ कर बैठ गए.वही इस कार्यक्रम में शामिल घुड़सवारी की दल में शामिल टीम को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+