पलामू: 5 लाख का इनामी नक्सली चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, जमीन विवाद का सर्वे कर खड़ा कर रहा था संगठन


पलामू(PALAMU): नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर 5 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली माओवादी सब जोनल कमांडर राम प्रसाद यादव उर्फ प्रसाद यादव उर्फ सुजीत जी उर्फ सुखाड़ी जी उर्फ भंडारी जी को उसके चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राम प्रसाद यादव पिछले 18 वर्षों से वांछित था.
कई स्थानों पर चलाया गया छापामारी अभियान
एसपी ने बताया कि माओवादी कमांडर की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. बिहार सीमा से सटे छकरबंदा इलाके में सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज होने के कारण राम प्रसाद यादव छतरपुर इलाके में पहुंचा था. सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहा था. साथ ही एक बार फिर से माओवादी दस्ता खड़ा करने की तैयारी में था. जमीन विवाद के मामले को सर्वे कर रहा था, ताकि मामले को सुलझा कर नया संगठन खड़ा किया जा सके.
पुलिस ने उसके पास से 45 हजार लेवी के बरामद किए हैं. इसके अलावा दो मोबाइल फोन, जमीन विवाद संबंधित संबंधित आवेदन, एक मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया है. लेवी वसूलने में सहयोग करने के आरोप में पुलिस ने राम प्रसाद यादव के साले कृष्णा यादव के अलावा परीखा यादव, महिला लालो देवी एवं समर्थक रामयाद यादव को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी छतरपुर थाना क्षेत्र से हुई है और सभी लोग छतरपुर इलाके के ही रहने वाले हैं.
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ 63 आपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ 63 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सारे बड़े मामले वर्ष 2004 से लेकर 2013 के बीच दर्ज हुए थे. ज्यादातर हिंसक और जानलेवा घटनाएं छतरपुर, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में हुए हैं, जिसमें चुनाव प्रचार गाड़ी पर फायरिंग, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, पुलिस के साथ मुठभेड़, क्रेशर प्लांट से लेवी का पैसा नहीं देने के कारण आगजनी करने, लठैया पिकेट को घेरकर पुलिस का हथियार लूटने, घर को बम से विस्फोट कर उड़ाने, दंपति सहित एक परिवार को जिंदा जला देने और घर को बम से उड़ा देने सहित प्रमुख घटनाओं में राम प्रसाद की संलिप्तता रही है. पुलिस इसकी लंबे समय से तलाश में जुटी हुई थी.
गिरफ्तारी अभियान में छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक बीर सिंह मुंडा, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, हरिहरगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा दास, नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी रंजीत कुमार के अलावा छतरपुर, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार की पुलिस टीम शामिल थी.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+