जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा को लेकर के जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. आपको बता दें कि इन त्योहारों में शहर के बाजारों और आस्था का महापर्व छठ में घाटों पर लोग भारी संख्या में उपस्थित रहते हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहती है कि लोगों की सुरक्षा कैसे मुहैया कराई जाए. जिला के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि त्योहारों में बाजारों में काफी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए अपने घरों से निकलकर बाजार में आते हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
गोताखोरों की भी की गई तैनाती
वहीं आस्था का महापर्व छठ में पेट में पढ़ने वाले सभी छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती गोताखोरों की तैनाती मेडिकल टीम की भी तैनाती की जाती है, ताकि व्रत करने आए लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियां ना उठानी पड़े, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने लोगों से यह अपील भी की है कि छठ पर्व पर नदी का जलस्तर थोड़ा बढ़ा हुआ है जिसे देखते हुए परिवार के लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों का खासा ध्यान रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम हर जगह मुस्तैद रहेगी ताकि लोगों को असुविधा ना हो.
रिपोर्ट: जमशेदपुर ब्यूरो
4+