रांची(RANCHI): पलामू सेंट्रल जेल से एक कैदी की मौत की खबर सामने आई है. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर को कैदी की मौत हो गई. बता दे कि मृतक कैदी संजय शर्मा पलामू के हैदरनगर का रहने वाला था. जो 12 दिसंबर 2017 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि अचानक से गुरुवार को कैदी बेहोश हो गया तब उसे पलामू सेंट्रल जेल इलाज के लिए मेदिनीराय राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान कैदी संजय शर्मा की मौत हो गई.
मानसिक रुप से कमजोर था कैदी,जेल के अधीक्षक भागीरथी कारजी
पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक भागीरथी कारजी द्वारा बताया जा रहा है कि कैदी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और मानसिक अस्पताल में उसका इलाज करवाया जा रहा था. साथ ही उसकी तबीयत खराब होने की जब सूचना मिली तो कैदी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान संजय शर्मा की मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जा रहा है.
दहेज हत्या का आरोपी था मृतक
बताया जा रहा है कि कैदी संजय शर्मा 12 दिसंबर 2017 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था. वहीं मिली जानकारी के अनुसार कैदी अपनी पत्नी की हत्या का आरोपी है.बताया जा रहा है कि कैदी ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या की थी. जिसके बाद वह 2017 से जेल में बंद था
4+