धनबाद(DHANBAD): जिला खनिज विकास फाऊंडेशन ट्रस्ट की करीब 5 करोड़ की लागत से गोविंदपुर के ऐतिहासिक रेजली तालाब के जीर्णोद्धार कार्य की धीमी प्रगति के खिलाफ गोविंदपुर वासी गोलबंद हो गए है. इस संबंध में वरीय अधिवक्ता एवं नागरिक समिति की संरक्षक जया कुमार ने गुरुवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता आरबी मिश्रा से वार्ता की. श्रीमती कुमार ने कहा कि यदि मानसून आने के पूर्व तालाब के गहरीकरण का काम पूरा नहीं किया गया तो वह झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दायर करेंगी. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी राशि का दुरुपयोग और गबन होने नहीं दिया जाएगा. कहा कि कार्य एजेंसी लॉर्ड इंफ्रा की लापरवाही के कारण ही अब तक तालाब खुदाई का काम पूरा नहीं हो पाया है और यही स्थिति रही तो मानसून में पानी भर जाने के बाद सरकारी राशि की बंदरबांट कर ली जाएगी. पिछले नवंबर माह में काम शुरू हुआ है, परंतु अब तक गहरीकरण का काम पूर्ण नहीं हो पाया है. वर्तमान में जो स्थिति है, उसमें कार्य एजेंसी द्वारा मानसून आने के पूर्व तालाब के गहरीकरण का कार्य पूर्ण करना संभव नहीं है. गोविंदपुर वासियो को अंदेशा है कि मानसून आते ही तालाब में पानी भर जाएगा और योजना की ऐसी- तैसी हो जाएगी.
बरसात के पहले काम पूरा नहीं हुआ तो होगी गड़बड़ी
पानी भर जाने के बाद गलत मापी कर योजना की राशि निकाल ली जाएगी और गोविंदपुर वासी हाथ मलते रह जाएंगे. कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सहायक अभियंता संदीप कुमार एवं कनीय अभियंता मनीष कुमार एवं रमाकांत कुमार ने श्रीमती कुमार के साथ तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर कार्य एजेंसी के पारिजात परिमल, बलराम प्रसाद साहू, आनंद जायसवाल, बैजनाथ गोस्वामी, विनोद बर्मन आदि मौजूद थे. सहायक अभियंता ने कहा कि एजेंसी द्वारा मानसून आने के पूर्व तालाब खुदाई का काम पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से मशीन और मैन पावर की संख्या बढ़ा दी जाएगी और हर हाल में काम पूरा किया जाएगा. कहा कि बारिश में खुदाई का काम नहीं हो पाएगा, इसलिए कार्य एजेंसी अभी खुदाई पर ही ध्यान केंद्रित करेगी और इस कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा. सहायक अभियंता ने कार्य एजेंसी को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने तेज गति से कार्य करने का आदेश दिया. कार्यपालक अभियंता ने श्रीमती कुमार को आश्वासन दिया कि कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. एजेंसी को गलत बिलिंग करने भी नहीं दी जाएगी. इस ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास विगत 4 नवंबर 2023 को सांसद पीएन सिंह, विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, जिप अध्यक्ष शारदा देवी, प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, जिप सदस्य सोहराब अंसारी एवं हसीना खातून तथा मुखिया झूमा मुखर्जी, शमीमा खातून, सोनी खातून एवं परिजन बीवी ने संयुक्त रूप से किया था. काफी प्रयास के बाद धनबाद जिला प्रशासन में डीएमएफटी से इस तालाब के जीर्णोद्धार के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी.
चारदीवारी निर्माण में आ रही है परेशानी
सहायक अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि जिला परिषद के अमीन और गोविंदपुर अंचल अमीन ने तालाब के जमीन का डिमार्केशन कर दिया है, बावजूद मुख्य गेट निर्माण में अड़ंगा किया जा रहा है. इसी तरह जैप के कुछ जवान भी चारदीवारी निर्माण में बाधा पहुंचा रहे है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में काम कैसे किया जाएगा, सहायक अभियंता ने कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस मामले को लेकर गोविंदपुर अंचलाधिकारी से लेकर धनबाद उपायुक्त तक आवेदन दिया जाएगा और सरकारी अमीनो ने जो मापी की है, उसके अनुसार काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चारदीवारी का निर्माण करीब 1000 मीटर हो गया है तथा 400 मीटर शेष रह गया है. तालाब के अंदर 900 मीटर का पार्क बनाया जाएगा तथा 100 मीटर का छठ घाट भी बनेगा. सांसद प्रतिनिधि बलराम प्रसाद साहब एवं विनोद बर्मन ने कहा कि तालाब की जमीन पर निर्माण कार्य हर हाल में कराया जाएगा. इसके लिए वह अंचलाधिकारी से लेकर उपायुक्त तक वार्ता करेंगे. विगत 4 नवंबर 2023 को तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया था. यह गोविंदपुर का ऐतिहासिक तालाब है, इसका निर्माण 1882 में गोविंदपुर के तत्कालीन अनुमंडल अधिकारी मिस्टर रिश्ले ने किया था. उन्हीं के नाम पर रेजली तालाब नामकरण हुआ था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+