पलामू (PALAMU) : झारखंड में आपराधिक घटनाओं के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. बेखौफ रंगदार खुलेआम रंगदारी मांग रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां चियांकी स्थित सेकंड हैंड गाड़ी शोरूम के मालिक गोविंद विश्वकर्मा से अमन साहू के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.
शोरूम के मालिक को आया फोन
इस संबंध में गोविंद विश्वकर्मा द्वारा शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन दे दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, रेड़मा प्रताप नगर निवासी शोरूम के मालिक गोविंद ने पुलिस को दिये आवेदन में घटना की पूरी जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.
गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी
शोरूम के मालिक आवेदन में बताया कि उसके मोबाइल पर बबलू शूटर नामक शख्स ने फोन कर अमन साहू के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. कहा कि रंगदारी मांगने से उसका परिवार काफी परेशान है. इधर, पुलिस जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है उसके वेरिफिकेशन व लोकेशन की जानकारी इकट्ठा कर रही है.
रिपोर्ट: अमित कुमार
4+