टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पाकिस्तान-अफगान सीमा से सटे पारचिनार इलीके के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना घटी है. जिसमें सात टीचरों की मौत की खबर सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, स्कूल में हथियारबंद कुछ लोग घुस आए, अपराधियो द्वारा स्टाफ रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. हालांकि, इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है. जिन सात शिक्षकों की मौत की खबर है, उसमें से चार शिया कम्युनिटी से हैं. जिस जगह इस घटना को अंजाम दिया गया, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. वहीं घटना के बाद पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा इस घटना कि कड़ी निंदा की जा रही है.
4+