मजदूरों का झलका दर्द, सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप, आंदोलन की चेतावनी


दुमका(DUMKA): झारखंड की उपराजधानी दुमका में मजदूर दिवस की धूम है. इस मौके पर विभिन्न मजदूर संगठनों की ओर से कई तरह के आयोजन किए गए. झारखण्ड मजदूर कल्याण संघ यूनियन यानी झमकस की ओर से भी शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से रैली निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में मजदूरों रैली की शक्ल में शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए अम्बेडकर चौक पहुंचे. इस दौरान डीजे की धुन पर मजदूर थिरकते नजर आए.
मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
मजदूर संघ से जुड़े नेताओं ने कहा कि हमलोग मजदूर दिवस तो मना रहे हैं. लेकिन आज झारखंड में मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय है. झरखण्ड और केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. मजदूरों को मिलने वाले हक से वंचित किया जा रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनके परिवार को लाभ नही दिया जा रहा है. वही मजदूरी का भी मूल्य निर्धारण नहीं है. इसलिए आने वाले समय मे मजदूर संघ अपने अधिकार के लिए बड़ा आंदोलन करेगा.
मजदूरों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है
मजदूरों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है. पैसे के आभाव में मजदूर अपना ईलाज प्राइवेट डॉक्टर के पास या निजी क्लीनिक में नहीं करा पाते है. इसलिए सरकार से मांग है, कि निजी क्लीनिक में मजदूरों से 100 रुपया में ईलाज निर्धारित किया जाये. मांग पूरी नहीं होने पर मजदूर संघ रणनीति बनाकर आनेवाले समय में आंदोलन करेगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+