रांची(RANCHI): खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा दो लाख का इनामी नक्सली सुखराम गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि सुखराम गुड़िया पीएलएफआई का जोनल कमांडर है. उसे तपकरा इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस को सुखराम गुड़िया की लंबे समय से तलाश किया जा रहा था. जिसे आज पुलिस द्वारा उसे हथियार के साथ गिरफ्तर किया गया है. सुखराम गुड़िया कि गिरफ्तारी से पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है.
लेवी लेने पहुंचा था सुखराम
आपकों बता दें कि सोमवार की सुबह सुखराम तपकरा में पानी टंकी निर्माण कार्य में लेवी वसूलने पहुंच था. वहां पहुंचने के बाद वह मजदूरों के साथ मारपीट और उन्हें धमका रहा था. जिसके बाद किसी तरह वहां मौजूद किसी व्यक्ती ने इसकी सूचना खूंटी पुलिस को दे दी. सुखराम की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस द्वारा टीम बनाकर उसे पकड़ने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही सुखराम गुड़िया बाइक में बैठकर वहां से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस भी उसका पिछा करने लगा, उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया. उसे गिरता हुआ देख पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उसके पास से एक AK-47 राइफल भी बरामद किया है.
नक्सलियों को फंड पहुंचाने का करता था काम
पुलिस सुखराम की गिरफ्तार को बड़ी सफलता मान रही है. जानकारी के अनुसार हाल ही में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात उग्रवादी जीदन गुड़िया का सुखराम दाहिना हाथ माना जाता था. जीदन के मारे जाने के बाद वह संगठन का प्रमुख हिस्सा बना गया था. सुखराम के नाम का आंतक रांची सहित आसपास के इलाके रनिया, तोरपा और तपकरा में फैला हुआ था. पुलिसिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके नाम का इन इलाकों में काफी ज्यादा दहशत फैला हुआ था. वह इस दहशत का फायदा उठाकर वसूली करता था. और उसके इस वसूली से वह संगठन को मजबूत बनाने का भी काम किया करता था.
4+