गिरीडीह के 58 केंद्रों पर शुरू हुआ धान अधिप्राप्ति, ऑनलाइन कर सकते है स्लॉट बुक


नगिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड सरकार के आदेश पर राज्य के सभी प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला गया. जिससे सही किसनों को उनके अनाज का सही दाम मिल सके. और समय पर पैसे का भुगतान हो. जिससे किसान खुशहाल रहे. सरकार के आदेश का सभी जगहों पर पालन भी होने लगा.
सोमवार को गिरीडीह जिले के डुमरी पैक्स, कुम्हरलालो पैक्स, पीरटांड से धान अधिप्राप्ति केंद्र उद्घाटन किया गया. गिरीडीह जिले में 58 अधिप्राप्ति केन्द्र बनाए गए है. जिसका उद्घाटन विकास आयुक्त, स्मृता कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया. सभी 58 अधिप्राप्ति केन्द्रों में धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू हो गया है.
.jpeg)
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा कि आज से पूरे जिले के सभी 58 पैक्सों में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हो रहा है. सभी पैक्स संचालकों और संबंधित अधिकारियों को सुचारू व पारदर्शी रूप से धान अधिप्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही सभी राइस मिलों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी द्वारा धान का मिलिंग कार्य का अनुश्रवण किया जायेगा. इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार राईस मिलर को नियमानुसार मिलर को धान उपलब्ध कराने तथा तैयार सी०एन०आर० को गोदाम में जमा कराने के लिए संबंधित पक्षों से नियमित समन्वय स्थापित किया जायेगा.
उप विकास आयुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान जमा जिला प्रशासन द्वारा चयनित केंद्रों/पैक्स केंद्रों में ही करें. सरकार का लक्ष्य धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाना है ताकि पैसा सीधे किसानों के खाते में जाए और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो सके.

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गुलाम समदानी ने कहा कि खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति योजना के अन्तर्गत जिले के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति कार्य हो गया है. जिला का कुल लक्ष्य 3,50,000 क्वींटल धान अधिप्राप्ति करने का प्राप्त हुआ है. इस दौरान जिले के किसानों को धान अधिप्राप्ति योजना के तहत धान बिक्री किए जाने पर प्रति क्विंटल 2,450/- रूपये (बोनस सहित) का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.
गिरिडीह जिले में 58 धान अधिप्राप्ति केन्द्र (लैम्पस / पैक्स आदि) का चयन किया गया है. सभी केंद्रों पर सुचारु, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से धान अधिप्राप्ति का कार्य में जनसेवक/कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. केन्द्रों पर धान के क्रय हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. इसके अलावा यह भी बताया गया कि पूर्व में किसानों को धान की राशि दो किस्तों में दी जाती थी, लेकिन अब किसानों के हित में इसमें महत्वपूर्ण सुधार किया गया है. अब धान जमा करने के 7 दिनों के भीतर ही संपूर्ण राशि सीधे किसानों के खाते में एकमुश्त प्रदान की जाएगी.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि किसानों द्वारा धान जमा करने के लिए नजदिक के अधिप्राप्ति केन्द्र आने से पूर्व स्वयं Online https://uparjan.jharkhand.gov.in पर Slot बुक कर सकते है. साथ ही सभी राईस मिलों में भी दण्डाधिकारी का प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. ई-उपार्जन पोर्टल में पंजीकृत किसानों से अपील है कि बिचौलियों को धान न बेचकर नजदिक के अधिप्राप्ति केन्द्रों में जमा करें. किसी भी जानकारी या सहायता के लिए किसान टोल फ्री हेल्पलाइन 1967 या फिर 18302125512 पर कॉल कर सकते हैं.
मौक़े पऱ जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्वनी कुमार झा, प्रमुख उषा देवी, उप प्रमुख उपेंद्र महतो, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, मुखिया शोभा जयसवाल जिप सदस्य बैजनाथ महतो, जिप सदस्य प्रतिनिधि जीवाधन महतो, मुखिया डालेश्वर गोप, कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम कुमार महतो, गुलाब महतो, असवा देवी, छक्कन महतो, शंकर प्रसाद, ईश्वर विश्वकर्मा, संजय सिंह, शम्भू महतो, प्रबंधक-सह-सचिव हिरामण महतो तथा अध्यक्ष फलजीत महतो सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने धान क्रय केंद्र के शुभारंभ पर किसानों को बधाई दी और सरकार की इस पहल को किसानों के हित में बताया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+