झारखंड विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक राज सिन्हा सम्मानित,धनबाद के जनता के नाम किया सम्मान


रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस पर साल 2025-26 के उत्कृष्ट विधायक राज सिन्हा को सम्मानित किया गया. विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,विधानसभा अध्यक्ष ने राज सिन्हा को बधाई दी है. इस दौरान राज सिन्हा ने कहा कि झारखंड विधानसभा 25 साल का हो गया. इस यात्रा में हमने बहुत कुछ सीखा है. अभी झारखंड को और आगे ले जाने के लिए काम करना है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा में और विधानसभा से बाहर हर किसी ने साथ दिया है. सीनियर विधायक और अभिभावकों का मार्गदर्शन मिला है. अभी भी कुछ खमिया है. इसे नजर अंदाज कर विधानसभा कमिटी ने उन्हे उत्कृष्ट विधायक चुना. इसके लिए राज सिन्हा ने सभी कमिटी और अध्यक्ष को धन्यवाद दी. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विधायक के सम्मान को धनबाद की जनता के नाम किया है.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद की जनता के बदौलत ही यह सम्मान मिला है. आज के समय विधायक और नेता बड़े काफिले लेकर घूमते है,लेकिन उस जनता के लिए हर कदम पर वह खड़े मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जितनी माला उनके गले में डाली जा रही है दायित्व और बढ़ता जा रहा है. सभी के सामने यह याद दिलाएगा की जनता का काम कैसे करू.
उन्होंने कहा कि हम ज्यादा कुछ वादा नहीं करते है. ऐसा नहीं है कि चाँद तारे तोड़ कर क्षेत्र के लोगों के लिए ला देंगे लेकिन उनकी जरूरतों को हर कीमत पर पूरा कर दे. जनता के साथ हर कदम पर वह खड़े मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सदन में अपनी मांग को लोक तांत्रिक तरीके से मांग कर जनता का काम पूरा करें.
4+