आउट सोर्स कर्मियों को भी मिला कोल इंडिया के बराबर बोनस ,जानिए किसने की मांग


धनबाद(DHANBAD):राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं महामंत्री एके झा ने कोल इंडिया, टाटा एवं सेल के मजदूरों को दुर्गा पूजा के पहले डेढ़ लाख रुपए बोनस देने की मांग की है. नेताओं ने कहा है कि दुर्गा पूजा प्रारंभ होने वाली है बावजूद कोल इंडिया, टाटा कंपनी और सेल के मजदूरों को अभी तक बोनस नहीं मिला है.
कोल इंडिया में घोषणा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण
कोल इंडिया में अभी तक बोनस की घोषणा नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भी मांग की गई है कि कोल इंडिया अपने अधीनस्थ आउटसोर्स कंपनियों को भी निर्देश दे कि कोल कर्मियों की तरह उन्हें भी उतनी ही राशि बोनस दी जाये. नेताओं ने कहा है कि महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में दुर्गा पूजा के पहले बोनस का भुगतान हो जाना चाहिए. साथ ही वेज बोर्ड का फैसला भी आ जाना चाहिए.
4+