भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कार्यकर्ताओं को दिए कई निर्देश


दुमका(DUMKA): केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने दुमका पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाये. सुदूरवर्ती और दुर्गम क्षेत्रों में जाकर आदिवासी समाज के लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद एसटी मोर्चा के राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया. उन्होंने कहा कि आप समाज़ के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. लोगों के बीच में रहें, इससे लोग आपके करीब आएंगे और इसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को होगा.
जन-जन तक पहुंचाएं पार्टी की नीति
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आप सभी आदिवासी समाज से आने वाले भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को अपनाए औऱ इसे जन जन तक पहुंचाए. अपनी पार्टी के प्रति आपकी जिम्मेदारी तो है ही साथ ही साथ आदिवासी समाज के प्रत्येक व्यक्ति चाहे वे कितनी भी सुदूरवर्ती या दुर्गम स्थानों में क्यों न रहते हो उनसे जुड़ी जो कल्याणकारी योजना है उसकी जानकारी उन तक पहुंचाएं. खासकर केंद्र सरकार की जनजातीय मंत्रालय के द्वारा उनके लिए जो काम किए जा रहे हैं. उनका लाभ उन्हें शत प्रतिशत मिले यह सुनिश्चित करना है.
738 जगहों पर खोले जाएंगे एकलव्य स्कूल
अर्जुन मुंडा ने अपने मंत्रालय के कार्यालयों की जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देश में 738 जगह स्थानों पर एकलव्य मॉडल विद्यालय खोलने जा रहे हैं. इससे आदिवासी समाज के जो बच्चे हैं उन्हें काफी लाभ मिलेगा. अगर हमें एक सभ्य - शिक्षित- जागरूक समाज की स्थापना करनी है तो इसका सबसे बड़ा साधन शिक्षा है. देश की साढ़े दस करोड़ आदिवासी समाज के लोगों के उत्थान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिबद्ध हैं और काफी कार्य किये जा रहे हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+