दुमका: अवैध क्लीनिक संचालित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश, संचालक डॉ एम हक हिरासत में

दुमका(DUMKA): चौक चौराहे से लेकर गली मोहल्ले तक अवैध रूप से नर्सिंग होम और क्लिनिक का संचालन हो रहा है.समय-समय पर ऐसा मामला तब उजागर होता है.जब नर्सिंग होम या क्लीनिक में किसी मरीज की मौत होती है और परिजन हंगामा करते हैं.लेकिन गुरुवार की शाम एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम प्रतिबंधित दवा की खोज में मेडिकल हॉल की छापामारी करने निकली थी.
प्रतिबंधित दवा की खोज में निकली टीम को मिला अवैध क्लीनिक
तीन मेडिकल हॉल में काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद होने के बाद टीम दुधानी चौक के समीप निशा मेडिकल हॉल पहुंची जहां प्रतिबंधित अवैध दवा तो नहीं मिला लेकिन मेडिकल हॉल परिसर में अवैध तरीके से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था.एसडीओ कौशल कुमार ने सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद को मौके पर बुलाकर मामले की जांच करने को कह.
सिविल सर्जन ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश, संचालक हिरासत में
मौके पर पहुंचे सिविल ने कहा कि बगैर निबंधन के क्लीनिक का संचालन अवैध है.उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इसकी जानकारी मिली थी लेकिन जब उस वक्त क्लीनिक के संचालक डॉक्टर एम हक से पूछा गया तो उन्होंने कहा की आरएमपी का सर्टिफिकेट है और उसके अनुरूप मलहम पट्टी लगाने का ही काम करते हैं। लेकिन आज यहां पहुंचने पर नजारा कुछ और ही देखने को मिला। यहां न केवल क्लिनिक बल्कि परिसर में जांच घर का भी संचालन किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में क्लीनिक संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया साथ ही क्लीनिक संचालक डॉक्टर एम हक को हिरासत में लिया गया है.
4+