BREAKING: मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का सोशल मीडिया एकाउंट हैक,FACEBOOK पर पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो

रांची(RANCHI): मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. फेसबुक के ऑफिसियल पेज पर अश्लील वीडियो पोस्ट किया जा रहे हैं. जैसे ही इसकी जानकारी मंत्री को लगी मंत्री ने साइबर थाना रांची में सन्हा दर्ज कराया है.
साइबर थाना को दिए आवेदन में बताया गया है कि ओम प्रकाश रमन जो रांची के अयोध्या पुरी को करके रहने वाले हैं. उनके द्वारा आधिकारिक रूप से मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज संचालित किया जाता है. इस दौरान 12 मार्च 2025 को शाम 6:00 बजे ओम प्रकाश रमन के आईडी से एडमिन राइट गायब हो गया. इसके बाद जब जांच किया गया तो फेसबुक पेज का एक्सेस कोई और कर रहा है. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आईडी को रिकवार करने में लगी है.
4+