धनबाद(DHANBAD) | भगवान अब तो माफ करो, अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. लोगों के प्राण पखेरू उड़ रहे है. अब लोग "परीक्षा" देने के काबिल भी नहीं रह गए है. गर्मी मानो कह रही है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ का नतीजा कुछ इसी तरह से होगा. झारखंड में यह गर्मी जान लेने पर आमदा है. पिछले 24 घंटे में कम से कम 13 लोगों की झारखंड में मौतें हो गई है. गोड्डा का तापमान तो 46 डिग्री तक पहुंच गया है. अंदाज करिए, वहां के लोग कैसे जी रहे होंगे. बगल के राज्य बिहार में पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की मौतें हुई है. बीमारों की अगर गणना करें तो संख्या गिनने लायक नहीं होगी. अस्पतालों में भीड़ जुट रही है और हीटवेव की शिकायत लोग कर रहे है.
सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों का हाल एक जैसा
सरकारी अस्पतालों में बेड खली नहीं है. प्राइवेट अस्पतालों का भी हाल कुछ ऐसा ही है. गर्मी ने आदमी के शरीर की शक्ति को खत्म कर दिया है. यह बात अलग है कि झारखंड सरकार ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियों की तिथियां फिर बढ़ा दी है, लेकिन सड़क से लेकर बाजार में काम करने वालों की हालत पतली हो गई है. सबसे अधिक परेशानी पुलिस जवानों को हो रही है. इस तेज गर्मी में उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शनिवार को धनबाद में एक जवान गश खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई. सुबह 7 बजते -बजते लू के थपेड़े शुरू हो जाते हैं और दोपहर होते- होते तो सूर्य अंगारे बरसाने लगते है. दिन की ही बात क्यों की जाए ,अब तो रात में भी गर्म हवाएं चल रही है. इस गर्मी बिजली संकट कोड़ में खाज का काम कर रही है. अनियमित बिजली के कारण न दिन में चैन मिल रहा है और ना रात में सुकून, यह गर्मी आगे क्या रूप दिखाएगी, कहना बहुत कठिन है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+