सेवा से भी महंगा बिकने की तैयारी में प्याज, झारखंड में भी लोगों के आंखों में ला रहा आंसू  

नवरात्र में पूजा-पाठ के दौरान प्याज की खपत न के बराबर थी. तामसिक भोजन को इस दौरान लोग दूरी बनाए रखते हैं. लेकिन, जैसे ही दुर्गा पूजा खत्म हुआ, प्याज को लेकर मारामारी शुरु हो गई. मांग की अपेक्षा आपूर्ति कम होने के चलते इसके रेट में जबरदस्त इजाफा देने को मिल रहा है . हालात तो ये हो गये है कि जो प्याज 25 से 30 रुपए के भाव का था, आज खुदरा बाजार में उसकी कीमत 60 से 65 रुपए तक हो गई है.

सेवा से भी महंगा बिकने की तैयारी में प्याज, झारखंड में भी लोगों के आंखों में ला रहा आंसू