एक चोरी ऐसी भी... स्कॉर्पियो से आए चोर और सामान लदे पिकअप वैन लेकर हो गए फरार

गुमला(GUMLA): चोर अक्सर दबे पांव घर में घुसते हैं और चोरी करके नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. लेकिन लगता है कि आज कल के चोर भी हाई स्टेंडर्ड के हो गए हैं. अब चोर भी चोरी करने के लिए स्कॉर्पियो का इस्तेमाल कर रहे हैं. गुमला जिले के भरनो से एक ऐसी ही अनोखी चोरी होने का मामला सामने आया है. यहां चोर स्कॉर्पियो से आए और एक घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन लेकर फरार हो गए. पिकअप वैन में किराना का सामान लोड था.
घटना भरनो के ब्लॉक चौक स्थित संजीत साहू के घर में रविवार 2 फरवरी की रात करीब दो बजे घटित हुई है. बताया जा रहा है कि उक्त पिकअप में करीब ढाई लाख रुपए का किराना का सामान लदा था. यहां तक कि पिकअप वैन वाहन संजीत साहू की नहीं बल्कि नवाटोली निवासी कृष्णा केशरी की है. घटना को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया है कि संजीत साहू ने एक पिकअप को भाड़े पर लिया और उसे लेकर रांची के पंडरा आए और किराने का सामान लेकर रात को वापस घर पहुंचे. जिसके बाद संजीत ने घर के बाहर ही गाड़ी खड़ी कर दी.
संजीत साहू का कहना है कि रात करीब 11 बजे तक उनका परिवार जाग रहा था. इसके बाद बाद रात करीब 1.30 बजे सफेद रंग की स्कॉर्पियो से कुछ चोर आए और उनमें से दो चोरों ने पिकअप वैन का दरवाजा खोला और गाड़ी लेकर फरार हो गए. बता दें कि, चोरी की पूरी घटना बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस मामले में गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद ने कहा कि बहुत जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
4+