रांची(RANCHI): झारखंड के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है.राज्य की हेमंत सरकार ने वादा किया था कि 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी. इसका आप लाभ ले सकते हैं.थोड़ी आप जानकारी रखें तो आपको शायद एक पैसा भी बिजली बिल के रूप में नहीं देना पड़ेगा. बस आपको बिजली बचत करनी होगी.
101 यूनिट बिजली खपत करते हैं तो भरना पड़ेगा पूरा बिल
हेमंत सरकार का यह चुनावी वादा रहा था कि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी. वैसे हेमंत सरकार ने कई वायदे नहीं पूरे किए लेकिन इस वादे के बारे में आप जान जाइए. यह अब अमल में आ रहा है. सरकार ने इसके लिए बिजली वितरण निगम को पैसा आवंटित कर दिया है. बजट का प्रावधान कर दिया है. योजना के बारे में आप साफ तौर पर जान जाइए. कैसे आपको इसका लाभ उठाना है. हम आपको इसके संबंध में बता रहे हैं. आप अपने घर में बिजली की खपत कम से कम करिए. खपत इतनी ही होनी चाहिए कि 1 महीने में 100 यूनिट से अधिक बिजली का बिल नहीं आए. यह काम तो आप ही को करना है. 100 यूनिट तक बिजली आपने अगर खपत की है तो बिल के रूप में एक पैसा नहीं देना पड़ेगा. अगर आप 101 यूनिट बिजली खपत करते हैं तो आपको पूरा बिल भरना पड़ेगा यानी 101 यूनिट का जो बिजली बिल होगा वह पूरा भरना होगा. रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा कि सिस्टम ही ऐसा डेवलप किया गया है कि 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता को कोई बिल नहीं देना पड़ेगा. हम आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इस मध्य में 2300 सौ करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.
बिजली की बचत यानी बिजली का उत्पादन
राज्य की हेमंत सरकार की यह योजना सभी लोगों के लिए समान रूप से उपलब्ध है. कोई गरीब है या अमीर है,इससे कोई मतलब नहीं है. जो बिजली की खपत 100 यूनिट तक करेगा, उसे इसका लाभ मिलेगा. जहां इसकी लक्ष्मण रेखा पार हुई बस पूरा बिल देना पड़ेगा. इसलिए 'द न्यूज़ पोस्ट' आपसे आग्रह करता है कि पैसा बचाना है तो आप बिजली की खपत कम करिए. जितनी जरूरत हो उतनी कीजिए. बहुत अच्छा स्लोगन इस संबंध में हम सभी जानते हैं-' बिजली की बचत यानी बिजली का उत्पादन'. जाहिर सी बात है.आप इस खबर को समझ गए होंगे और बचत की दिशा में कदम बढ़ाएंगे.आखिर पैसा मायने रखता है.
4+