देवघर में अलविदा जुम्मे पर रोजेदारों ने देश में सुख शांति और एकता बनी रहने की दुआ मांगी,मंत्री हफीजुल हसन हुए शामिल

देवघर ( DEOGHAR): रमजान के पाक महीने के अंतिम जुम्मे को देवघर के विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की गई. इसकी तैयारी सभी मस्जिदों में जोर-शोर से की गई थी. नमाज के लिए सभी मस्जिदों में विशेष इंतजाम किए गए थे. मधुपुर के थाना रोड स्थित बड़ी मस्जिद में झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन भी अलविदा नमाज अदा की. दरअसल मधुपुर मंत्री का गृह स्थान के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र भी है. अंतिम जुमे के बाद अब रोजेदारों द्वारा चांद के दीदार का इंतजार रहेगा,चांद के दीदार के बाद ईद मनाया जायेगा. इसके लिए आज से ही खरीदारी शुरु कर दी जायेगी. अंतिम जु्म्मे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी विशेष इंतजाम किये गए थे. नमाज अता करने के बाद मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि देश में अमन,शांति और एकता बनी रहे इसकी दुआ की गयी. मंत्री ने कहा कि देश,दुनिया और झारखंड में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक साजिश की जा रही है लेकिन सभी जगह एक साथ होकर मुस्लिम समाज खिलाफ करने वालो से जमकर मुकाबला कर रही है. मंत्री ने कहा कि पाक महीना समाप्त हो रहा है इसलिए मायूसी से अलविदा कर रहे है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+