अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल


गिरिडीह (GIRIDIH): ईसरी बाज़ार स्थित कावेरी होटल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई. इसकी चपेट में आने से ईसरी बाजार के एक व्यक्ति सहित बाइक चालक और बाइक में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. इसमें एक का नाम फूलचंद बास्के और दूसरे का नाम अजय बास्के है. दोनों खेचगड़ी गांव के निवासी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को निमियाघाट पुलिस ने डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जबकि घायल ईसरी बाजार निवासी बिनोद प्रसाद स्वर्णकार को उनके परिजनों ने क्षितिज अस्पताल रांगामाटी में भर्ती करवाया. लेकिन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बोकारो रेफर कर दिया गया. फिलहाल बाइक सवार दो लोगों की स्थिति सामान्य है. वहीं एक का इलाज बोकारो स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
कोयलांचल से कटरा के लिए बाइक से रवाना हुए दो युवक, क्या थी दोनों की मन्नत , जानिए इस खबर में
झारखंड और भारत में क्या है आंकड़ा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में सड़क हादसों में मारे गए 10 लोगों में से कम से कम एक भारत से होता है. भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले साल रोड एक्सिडेंट्स इन इंडिया-2020 नामक एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2020 में कुल 1,20,806 दुर्घटनाओं में से 43,412 राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 30,171 राज्य राजमार्गों पर और 47,223 अन्य सड़कों पर हुईं. वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सड़क हादसे में 1,31,714 लोगों की जान गई और 3,48,279 लोग घायल हुए. हर एक सौ सड़क हादसे में 36 लोगों की जान गई जो कि साल 2019 के 33 के मुकाबले कहीं अधिक है. इधर, झारखंड में वर्ष 2017 में 40 मौतें हुई थी. जबकि वर्ष 2018 में 72, वर्ष 2019 में 93, वर्ष 2020 में 119 और वर्ष 2021 में 132 मौतें सड़क हादसे में हुई हैं.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+