BOKARO: अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार


बोकारो (BOKARO): जिले के तेनुघाट ओपी प्रभारी सुशील कुमार को क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी संबंधित गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ जोड़ा महुआ जंगल के पास गश्ती किया. इसी दौरान अवैध कोयले से लदे ट्रक को जब्त किया गया. इसके साथ ही ट्रक के चालक और उप चालक को भी हिरासत में लिया है.

चालक और उपचालक से पूछताछ
इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के जोड़ा महुआ जंगल के समीप अवैध कोयले से लदे ट्रक को निकलते देखा गया है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थल पर दबिश दी तो अवैध कोयले से लदे ट्रक को वहां से निकलते देखा. संदेह के आधार पर ट्रक के चालक और उपचालक से पूछताछ करने में मामला संदेहास्पद लगा. मामले की छानबीन के लिए ट्रक सहित चालक एवं उपचालक को थाना ले आई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में अनुसंधान जारी है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो, गोमिया
4+