चाईबासा(CHAIBASA):झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के मंत्रीमंडल का विस्तार 16 फरवरी को होना है, और इस बार कोलहान के झामुमो के तीन विधायकों ने चंपाई सोरेन के मंत्रीमंडल में शामिल होने के लिए अपनीअपनी लॉबिंग तेज कर दी है, लेकिन कल्पना सोरेन के सहमति के बिना कोल्हान से कोई विधायक मंत्री नहीं बन सकता है,यह दावा जेएमएम के ही बड़े नेता के द्वारा किया गया है. हेमन्त सोरेन के जेल जाने के बाद से कल्पना सोरेन की पूछ बढ़ गई है.
सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री जोबा मांझी भी कल्पना सोरेन से लगातार संपर्क में
सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री जोबा मांझी भी कल्पना सोरेन से लगातार संपर्क में है ताकि चंपई सोरेन सरकार में मंत्रीमंडल में उन्हे भी जगह मिल सके. वहीं कल्पना सोरेन ने कोल्हान से किसी एक विधायक को मंत्री बनाने की सहमति दी है,यह गोपनीय रखा गया है.आवास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम अंसारी ने जोबा मांझी को मंत्री बनाने के लिए प्रयास करने की सूचना प्राप्त हो रही है.झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व के हवाले से 16 फरवरी की सुबह में कोल्हान के मझगांव विधानसभा की जनता को अपने विधायक का मंत्रीपद मिलने की खुशखबरी मिलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
हेमन्त सोरेन का सबसे ज्यादा नजदीकी हैं विधायक निरल पूर्ति
आपको बताये कि कोल्हान प्रमंडल में चंपई सोरेन के बाद हेमन्त सोरेन का सबसे ज्यादा नजदीकी विधायक निरल पूर्ति को माना जाता है.हैट्रिक लगाने वाले चाईबासा सदर के विधायक दीपक बिरूआ और हेमन्त सोरेन के करीबी निरल पूर्ति में से किसी एक पर जेएमएम के कोटा से बनाने की सहमति मिलने की संभावना है. कोल्हान से इस बार सिंहभूम जिला में झामुमो के तीन विधायकों में से किसी एक को ही मंत्री बनाने की चर्चा जोरों पर है.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+