रांची : ईडी हेमंत सोरेन के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है. पूर्व सीएम को तहखाना में रखा जाता है. उन्हे सूर्य की रोशनी के अभाव में रखा जा रहा है, ताकि वे असहज हो जाएं. यह आरोप झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ईडी पर लगाया है.
झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ईडी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा रिमांड अवधि में ईडी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है. उन्हें तहखाना में रखा गया है, ताकि वे असहज हो जांए. किसी की आवाज भी सूनने नहीं दी जा रही है. ईडी एक साथ 14 दिनों की रिमांड पर ले लेता, एक दिन क्यों छोड़ दिया? उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया ट्रायल हो रहा है.
झारखंड को कई बार लूटने का हुआ प्रयास
महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड को कई बार लूटने का प्रयास हुआ. लूटा भी गया. लेकिन यहां भाजपा को वह छूट नहीं मिल सकी, इस कारण वह बौखला गई है. लूट के व्यापारी बिहार, झारखंड और बंगाल जैसे राज्यों में जहां संसाधन बहुत हैं, स्थापित होना चाहते हें. लेकिन झारखंड में उनकी मंशा सफल नहीं हुई.
अब सड़क पर उतरेंगे श्रमिक संगठन और राजनीतिक दल
अब ईडी के सेलेक्टिव कार्रवाई के विरोध में जन संगठन, श्रमिक संगठन और राजनीतिक दल अब सड़क पर उतरेंगे. 15 फरवरी से राजय में पंचायत स्तर पर प्रतिरोध की आवाज बुलंद की जाएगी. 16 फरवरी से किसान, मजदूर, बैंक और इंश्योरेंस सेक्टर के कर्मी भी हड़ताल पर जाएंगे. इसका झामुमो समर्थन करना है.
सुप्रियो ने सत्ता परिवर्तन पर साधा निशाना
बिहार में सत्ता परिवर्तन पर भी सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में जहां (वैशाली) से लोकतंत्र की बुनियाद पड़ी, आज उसी जगह पर लोकतंत्र को दफनाने का काम हुआ. नीतीश कुमान ने सत्ता की लालच में सामाजिक व राजनीतिक मूल्यों को ताक पर रख दिया. उन्होंने भाजपा से लड़ाई की बात कहीं थी, अब उसी के साथ चले गए हैं.
4+