देवघर एयरपोर्ट से 16 लाख नगद के साथ एक गिरफ्तार, जानिए कहां खपाने की थी योजना


देवघर (DEOGHAR) : देवघर एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम एयरपोर्ट पुलिस ने एक यात्री के पास से 16 लाख रुपया बरामद किया. बताया जा रहा है कि सोहेल अख्तर नामक युवक मजदूरों का भुगतान करने लद्दाख जाने वाला था. इसी बीच देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ने उसे कैश के साथ हिरासत में लिया.
आयकर विभाग को दी गई जानकारी
सोहेल अख्तर दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एयरपोर्ट पुलिस ने 16 लाख रुपया सहित सोहेल को कुंडा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है. कुंडा थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी सहित आयकर विभाग के अधिकारी को दी गई. अब आयकर अधिकारी का कुंडा थाना में इंतजार किया जा रहा है. आयकर अधिकारी के द्वारा पूछताछ के क्रम में ही पता चलेगा कि पैसा कहां से आया है और कहां जा रहा था.
चर्चाओं का बाजार गर्म
इतनी बड़ी मात्रा में पैसा बरामद होने से तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि आयकर अधिकारी के पूछताछ के क्रम में क्या जानकारी निकल कर सामने आती है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+