दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव में निर्माणाधीन पावर ग्रिड से तांबा का तार चोरी करते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से कई अपराधी भागने में सफ़ल रहे. जानकारी के अनुरूप शिकारीपाड़ा पुलिस को गुरुवार की देर रात यह सूचना मिली कि पावर ग्रिड में चोरी के नीयत से कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं. पुलिस ने टीम बनाकर वहां दबिश दी तो कुछ अपराधी अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए, जबकि गुलाम शेख नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा. मौके से पांच बाइक जिस पर तांबा के तार का बंडल लोड था जब्त किया गया.
गिरफ्तार गुलाम शेख बीरभूम जिला के लोकपुर थाना क्षेत्र के नवपाडा गांव का रहने वाला है. इस मामले पर शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरि प्रसाद साह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है. जिसमें पावर ग्रिड में तार चोरी करने आए एक अपराधी गिरफ्तार हुआ. उन्होंने बताया कि बाइक मालिक पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें बीएनएस की धारा 305, 317(2), 317(5)(3)और 5 अंकित की गई है. सब इंस्पेक्टर आनंद हेंब्रम के बयान पर मामला दर्ज हुआ है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+