पलामू(PALAMU): भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्टा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. 22 जनवरी का दिन एक अलग इतिहास रचने की तैयारी है. जब भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्टा होगा तो इस दिन को उत्सव के रूप में मानने की हर ओर तैयारी चल रही है.इस दिन पलामू में भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. हुसैनाबाद के छठ पोखरा में भी भव्य दीप उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. इस पल को और बेहतर और यादगार करने के लिए एनसीपी युवा नेता सूर्या सिंह ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.
सूर्या सिंह ने कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व भव्य मंदिर का उद्घाटन भारत और पूरे विश्व में रहने वाले सभी सनातनियों के लिए गौरवशाली क्षण होगा. यह त्रेता युग की पुनरावृत्ति जैसा है. उन्होंने कहा कि जब श्री राम कठिन वनवास पूरा करके अयोध्या वापस लौटे थे और समस्त अयोध्यावासियों ने दीए जलाकर उनका स्वागत किया था. वही घड़ी आज फिर से हमारे सामने आई है.
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलक्ष्य पर हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा में भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. हुसैनाबाद के छठ पोखरा पर 11 हज़ार दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा. साथ ही पोखर में सरयू का पवित्र जल अर्पण किया जाएगा. उन्होंने सभी राम भक्तों से आग्रह है कि वह भी इस भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कम से एक दीया प्रभु श्री राम के नाम पर प्रज्जवलित करें.
4+