किसके कहने पर जेल में बंद दलाल प्रेम प्रकाश को मिली स्पेशल सुविधा! ED के सामने बताएंगे जेल अधीक्षक


रांची(RANCHi): जेल में बंद सत्ता के दलाल प्रेम प्रकाश को जेल में ही सारी सुविधा मिल रही है. जेल में प्रेम प्रकाश का दरबार सज रहा है. ऐसा लग रहा है कि प्रेम प्रकाश जेल नहीं बल्कि छुट्टी लेकर कहीं घूमने गया हो. तभी तो जेल में होने के बावजूद कई बड़े अधिकारी उससे मिलने पहुंच रहे हैं. लेकिन जब इसकी भनक ईडी को मिली तो सभी जेल अधिकारियों को ED दफ्तर में तलब कर पूछताछ कर रही है. पहले जेल के हेड क्लर्क फिर जेलर और अब जेल अधीक्षक से ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है.
बता दे कि 3 नवंबर की देर शाम ईडी ने बिरसा मुंडा जेल में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में कुछ ज्यादा तो ईडी को नहीं मिला लेकिन CCTV फुटेज पूरा नहीं दिखने पर शक और गहरा हुआ. आखिर कौन लोग हैं जिनके इशारे पर जेल का कैमरा बंद किया जाता था. प्रेम प्रकाश का रौब और रुतबा जेल में भी कम नहीं हुआ है. अब ईडी उस शख्स को खोजने में लगी है.इसी सवाल का जवाब जेल के अधिकारियों से लेने की कोशिश की जा रही है.
जेल में बंद प्रेम प्रकाश गैंगस्टर और उग्रवादियों से भी संपर्क में है,और जेल से ही उसके इशारे पर EDके अधिकारियों को टारगेट करने की भी योजना बनी है. इसके बाद से ईडी अब फिर रेस हो गई है. और लगातार जांच कर रही है. अब फिलहाल पूछताछ जारी है. इसमें क्या कुछ निकल कर सामने आता है. यह तो देर रात तक ही स्पष्ट हो पाएगा.
4+