दुमका (DUMKA) : मुख्यमंत्री के आप्त सचिव विनय चौबे के तथाकथित पीए रवि वर्मा के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसडीओ कौशल कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूरे मामले में शक के दायरे में दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगा राम ठाकुर आ गए हैं. दर्ज प्राथमिकी में गंगाराम ठाकुर के नाम का भी उल्लेख किया गया है. आरोपी रवि वर्मा को रांची के लालपुर थाना की पुलिस ने रविवार को मोरहाबादी स्टेडियम के समीप से गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. नगर थाना की पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर धमकी दिलाने वाले अधिकारी तक पहुंचने का प्रयास करेगी.
दरअसल शनिवार को जिले के दो आलाधिकारी के पास एक मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को सीएम के आप्त सचिव विनय चौबे का पीए बताकर अधिकारियों को सरकारी कार्य में दखलंदाजी करने का प्रयास किया. बात नहीं मानने पर अधिकारी को धमकाया भी. आरोपी ने खुद को नगर विकास विभाग के सचिव का पीए बताकर एसडीओ से कहा कि आप कार्यपालक पदाधिकारी का विपत्र क्यों नहीं पास कर रहे हैं. कई दिन पहले हस्ताक्षर कर विपत्र आपको भेजा है. इंकार करने पर एसडीओ से अभद्र भाषा में बात की. इसके बाद आलाधिकारी ने मोबाइल नंबर की जांच कराई तो पता चला कि यह नंबर मोरहाबादी के समीप सक्रिय है. दुमका पुलिस ने लालपुर थाना की पुलिस को सूचित किया. वहां की थाना प्रभारी ममता कुमारी ने जाल बिछाकर रवि वर्मा को धर दबोचा. रवि लोहरदगा का रहने वाला है. उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सरकारी पदाधिकारी बनकर कई बड़े अधिकारियों को धमका चुका है. लालपुर थाना की प्रभारी ममता को शोकाज की धमकी दे चुका है. उसने बताया कि दुमका के एक अधिकारी ने धमकी देने के लिए कहा था.
रवि वर्मा को दुमका पुलिस लेगी रिमांड पर
रवि वर्मा ने दुमका के दो आलाधिकारियों को फोन पर धमकाया था. उसने स्वीकार किया कि दुमका के ही एक अधिकारी ने ऐसा करने के लिए कहा था. अब नगर थाना की पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
शक के दायरे में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
आरोपित ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता गंगाराम ठाकुर का नाम लेकर एसडीओ को धमकी दी. उसने एसडीओ से कहा कि वह नगर विकास विभाग के सचिव का पीए बोल रहा है. आप उनके हस्ताक्षरयुक्त विपत्र पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे हैं. मना करने पर अप शब्द का प्रयोग किया.
इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने कहा कि मेरा रवि वर्मा से कोई वास्ता नहीं है. एक बार पीए बनकर फोन किया था. नगर परिषद के कर्मचारियों के बारे में पूछा था. उसके बाद कोई बात नहीं हुई. रवि एक प्रकार का ठग है और अपने बचाव के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है.
इस बाबत नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि एसडीओ के लिखित शिकायत पर रवि वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पर लालपुर थाना में भी प्राथमिकी हुई है. पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा.
रिपोर्ट.पंचम झा
4+