हजारीबाग स्टेशन परिसर में एआईआरएफ के आह्वान पर ECRKU गझंडी , कोडरमा हजारीबाग रेलवे के कर्मचारी रहे एक दिन के भूख हड़ताल पर


हजारीबाग (HAZARIBAGH): एआईआरएफ के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गझंडी कोडरमा हजारीबाग शाखा के बैनर तले हजारीबाग रेलवे स्टेशन प्रांगण में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के गझंडी कोडरमा शाखा के उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज रिजवी के नेतृत्व में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य रेलवे से नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त करना और रेल में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करना है. इसमें हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के समस्त विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर भूख हड़ताल को सफल बनाया.
काम रोकने की चेतावनी
कर्मचारियों की मानो तो बताया की वे लोगों का मुख्य उद्देश्य पुराने पेंशन स्कीम को लागू करवाना है. वहीं 15 सूत्री और मांगे जिनको लेकर भी वो आज हड़ताल पे है. और अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पे आंदोलन को बृहत रूप दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आज तो काम पे कोई असर नही पड़ा है लेकिन आगे काम रोक कर भी आंदोलन होगा.
रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग
4+