धनबाद(DHANBAD): अवैध धंधेबाजों के पोषक पुलिस अधिकारियों के लिए शनिवार का दिन ठीक नहीं था. गर्मी में भी उनके पसीने छूट रहे थे. बरवाअड्डा के नए पुलिस ऑफिस में धनबाद के 55 थाना और ओ पी के प्रभारी को वरीय पुलिस अधीक्षक ने परिचय प्राप्त करने के लिए बुलाया था. लेकिन पहली मीटिंग में ही कई लोगों के पसीने आने लगे थे. एसएसपी ने धनबाद में अब कैसी पुलिसिंग होगी, इसको लेकर अपना रुख , तौर- तरीका,एक्शन स्पष्ट कर दिया. उनके तेवर कड़े थे. कई थानेदारों को कहा गया कि 24 घंटे के भीतर अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई कर, उन्हें बंद करा दे. जहां भी अवैध कोयला डिपो संचालित हो रहा है, छापा मार कर पकड़े और कोयला बीसीसीएल को हैंडोवर कर दे. सुरक्षा में भी किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
खुद पकड़े या कार्रवाई के लिए रहें तैयार
जो थानेदार यदि खुद कोयला ,बालू, लोहा जैसे अवैध कारोबार को अपने क्षेत्र में बंद नहीं कराते हैं ,तो वैसे लोग कार्रवाई के लिए तैयार रहे. अपने-अपने थाना क्षेत्र के कम से कम 10 कुख्यात अपराधियों की सूची बनाकर उन पर नजर बनाए रखे. उनकी हर गतिविधियों पर पैनी निगाह रहनी चाहिए. उनके खिलाफ पुलिस की नकेल ढीली नहीं पड़नी चाहिए. हाईवे पेट्रोलिंग पर भी उन्होंने जोर दिया. हाईवे पेट्रोलिंग, पुलिस गाड़ी व पीसीआर में जीपीएस सिस्टम को अपडेट करने का भी निर्देश दिया. जिससे की वाहनों की मॉनिटरिंग की जा सके. पीसीआर थाने की गश्ती टीम और टाइगर जवान क्यू आर कोड को स्कैन कर अपना लोकेशन साझा करेंगे. प्रत्येक थाने में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे. थानेदार इसे सुनिश्चित करेंगे. लिस्ट बनाकर अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई करें, क्या अब तक कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी भी साझा करे. शुक्रवार को एस एसपी धनबाद थाना भी गए थे.
शुक्रवार को चोरी की बढ़ती घटनाओं पर दिखाई थी नाराजगी
उन्होंने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. इधर , अवैध धंधेबाजों के मददगारों को चुन -चुन कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. तेतुलमारी थानेदार रौशन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. मैथन में पकड़ाये पशु लदे कंटेनर के मामले में वहां के थानेदार को लाइन क्लोज कर दिया गया है. इसके अलावा भी कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. गोविंदपुर पुलिस ने शनिवार को तड़के एक उद्योग में छापेमारी कर 1000 टन कोयला जब्त किया है. यह छापेमारी नव ईंधन उद्योग नामक कोयला डिपो में की गई है. पुलिस टीम के पहुंचते ही कोयला कारोबारी एवं कर्मचारी भाग निकले. उसके बाद पुलिस ने सर्वेयर को बुलाया और जब्त कोयले की मापी कराई. माफी में करीब 1000 टन कोयला मिला है. पुलिस को किसी ने भी इस संबंध कोई कागजात नहीं दिखाया और भाग गए. इस संबंध में कोयला कारोबारी संजय सिंह व विजय यादव सहित अन्य के खिलाफ कोयला चोरी तथा खान एवं खनिज अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है.
रिपोर्ट - धनबाद ब्यूरो
4+