जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सोनारी स्थित कागलनगर के कौमुनिटी सेंटर हॉल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां क्षेत्र के तकरीबन एक हजार लोगों का मुफ्त इलाज किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में हड्डी, शुगर और आंखों से संबंधित रोगियों का मुफ्त में इलाज किया गया.
टाटा स्टील फॉउंडेशन की ओर से मुफ्त जांच शिविर का आयोजन
वहीं आपको बता दें कि इस मुफ्त जांच शिविर का आयोजन टाटा स्टील फॉउंडेशन की ओर से किया गया.जहां लगभग एक हजार गरीबों का मुफ्त में इलाज किया गया. इस आयोजन में तमाम विशेषज्ञ डॉक्टर की ओर से गरीबों का इलाज और परामर्श दिया गया, इतना ही नहीं जिन गरीब लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ उन लोगों का आगे भी मुफ्त इलाज संस्था द्वारा करवाया जाएगा.
इन गरीब लोगों का आगे भी मुफ्त इलाज संस्था की ओर से किया जाएगा
वहीं संस्था के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद भी कई बीमारियों से गरीब लोगों को परेशानी हो रही थी, जिसको देखते हुए इन गरीब लोगों का मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है, संस्था ने यह भी जानकारी दी कि इन गरीब लोगों का आगे भी मुफ्त इलाज संस्था की ओर से किया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+