रांची (RANCHI) : दूर्गा पूजा को देखते हुए झारखंड पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. जगह-जगह अपराधिक घटनाओं, चोरी छिनतई की घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी लगाई जा रही है. इसके साथ ही राजधानी रांची में पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह निरीक्षण भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी बेखौफ अपराधी खुले आम चोरी की घटना को अंजाम दे कर फरार हो जा रहे है. ताजा मामला रांची के दो अलग-अलग थाने से सामने आया है. जहां अपराधियों ने महिला से 2.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए है. तो वहीं दूसरी घटना में छिनताई गिरोह ने दो अलग-अलग महिला के गले से चेन छिन कर फरार हो गए है.
पैसे से भरा बैक लेकर भाग निकले अपराधी
पहला मामला राजधानी रांची के नर्सिंग होम से सामने आया है, जहां बुजुर्ग महिला खेलगांव स्थित एख बैंक से पैसा ले कर निकल रही थी. लेकिन जैसी ही महिला बूटी मोड जाने वाली रास्ते पर पहुंची तभी बाइक सवार अपराधियों ने महिला के पास से पैसे से भरा बैक लेकर फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में थाने में मामला दर्द कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दो महिलाओं से की गई चेन छिनतई
तो वहीं दूसरी घटना अरगोड़ा और लोअर बाजार थाना क्षेत्र का है जहां दो अलग-अलग महिलाओं से चेन छिनतई की घटना को लेकर थाने में केस दर्ज किया है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पूनम देवी ने स्कूटी सवार दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें महिला का आरोप है कि संत फ्रांसिस स्कूल से घर जाने के दौरान आरोपियों ने उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया. जबकि प्रमिला देवी ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें महिला ने बताया है कि टाटा रोड घोष पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली थी.
4+