क्या पूरे झारखंड में ATM से लूटपाट में पुराने आउटसोर्स कर्मियों की होती है भूमिका,जानिए CID ने बैंकों को क्या दिए हैं सुझाव 

बैंकों की एटीएम के साथ छेड़छाड़ करने, काट कर ले जाने, कैश बॉक्स खोलने की घटनाओं से केवल धनबाद ही परेशान नहीं है. झारखंड के अन्य जिले भी परेशानी झेल रहे हैं. धनबाद का तोपचांची हो, जोडापोखर हो या जामताड़ा या फिर रांची. सब जगह ऐसे अपराध किए जा रहे हैं.

क्या पूरे झारखंड में ATM से लूटपाट में पुराने आउटसोर्स कर्मियों की होती है भूमिका,जानिए CID ने बैंकों को क्या दिए हैं सुझाव