लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया गया. गांव के ही खेत से मृतक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की खबर पर थाना पुलिस मोैके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. मृतक के बेटे के बयान पर एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें:
संदिग्ध स्थिति में मिला युवक का श'व, गला घोंट कर ह'त्या की आशंका
बेटे के बयान पर आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि मृतक की पहचान सुखन नगेसिया के रूप में हुई. वह पेशरार थाना क्षेत्र का निवासी था. जो खेती-बाड़ी का काम करता था. जानकारी के अनुसार मृतक का मनियल नगेसिया नामक युवक के साथ जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. वहीं मृतक के बेटे की माने तो विवाद के कारण ही युवक ने उसके पिता की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के बेटे के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+