चार माह से नहीं मिल रहा वृद्धा पेंशन,ठंड में पेंशन के लिए भटक रहे परेशान लाभुक, अब पलामू उपायुक्त से लगाई गुहार

पलामू (PALAMU): हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत अंतर्गत लोहबंधा गांव के दो दर्जन से अधिक वृद्ध पेंशनधारी लाभुकों को पिछले चार माह से पेंशन की राशि नहीं मिली है. जिसमें पेंशनधारी के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई. मालूम हो कि लोहबंधा गांव के वृद्ध पेंशनधारी लाभुकों का पेंशन का भुगतान मोहम्मदगंज व हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र स्थित बैंक से होता है. अभी के समय क्षेत्र में ठंड की शीतलहरी भी चल रही है. इसके बावजूद वृद्ध पेंशनधारी लाभुकों ने प्रति दिन 15 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर बैंक पहुंच रहे हैं. और पेंशनधारी लाभुकों की खाते में पेंशन की राशि नहीं रहने पर बैंक कर्मियों के द्वारा पेंशन की राशि नहीं आने की बात कह कर लौटा दिया जा रहा है. जिससे वृद्ध पेंशनधारियों में सरकार व जिला समाजिक सुरक्षा विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है.
वृद्ध पेंशनधारी ने उपायुक्त से लगाई गुहार
मौके पर वृद्ध पेंशनधारी लाभुकों ने पत्रकार के समक्ष अपनी दर्द बयां करते हुए कहा कि हमन के चार महिना से वृद्धा पेंशन नइखे मिलत, पैइसा मिलहलक तो दवाई करवा हली हमन के वृद्धा पेंशन ही जिये के आधार हन, पैइसा के अभाव में हमन के हालत खराब हनी.
इस दौरान मौके पर बुजुर्गों का कहना है कि वृद्धा पेंशन मिलने से उन्हें काफी राहत होती थी परंतु पिछले चार माह से वृद्ध पेंशनधारी लाभुकों का पेंशन भुगतान बंद है. इस कारण अब जीवन यापन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर वृद्ध पेंशनधारी लाभुकों ने सरकार व उपायुक्त पलामू से अभिलंब बकाया पेंशन राशि भुगतान करने की मांग की है. मौके पर मुनेश्वर परहिया, इसहाक अनवर, सीता देवी, कलावती देवी,झबली देवी,जिरा देवी,जैमुन बीबी,हसिना बीबी, राजमती बीबी,सहीदा बीबी, लाखों देवी आदि पेंशनधारी लाभुक मौजूद थे.
4+