प्रयागराज कुंभ हादसा: सुबह चार बजते -बजते पढ़िए क्यों परेशान हो गया कोयलांचल

धनबाद(DHANBAD): बुधवार को सुबह के 4 बज रहे होंगे. जिनके परिजन प्रयागराज गए थे ,परेशान हो उठे थे. परिचितों और रिश्तेदारों के मोबाइल फोन की घंटियां घनघना रही थी. फोन करने वाले जानना चाह रहे थे कि मौनी अमावस्या के दिन कुंभ में क्या हुआ है? भगदड़ कितना बड़ा है? खासकर अखबार से जुड़े लोगों की फोन की घंटियां ज्यादा बज रही थी. फोन करने वाले बता रहे थे कि न्यूज़ चैनल में बहुत कुछ विशेष दिख नहीं रहा है. सिर्फ हादसे की बात कही जा रही है. साथ गए लोगो के फ़ोन भी नहीं लग रहे है. मदद कीजिये ,कुछ पता कीजिये. जब लोगो को बताया गया कि घटना देर रात की है तो वह थोड़ा धैर्य रख पाए. कोयलांचल से काफी संख्या में लोग स्नान को गए है. कहा जाने लगा कि प्रधानमंत्री लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संपर्क में है. इससे लोगों की चिंता और बढ़ गई थी.हालांकि यह हाल लगभग सभी जगहों की थी.
इस बार मौनी अमावस्या पर स्वर्ण नक्षत्र का अति शुभ संयोग बना है
इस बार मौनी अमावस्या पर स्वर्ण नक्षत्र का अति शुभ संयोग बना है. धनबाद से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज गए हैं, ट्रेन से भी गए हैं तो बस से भी रवाना हुए थे. निजी कार से भी लोग महाकुंभ के स्नान के लिए गए है. एक अनुमान के अनुसार धनबाद बस स्टैंड से मंगलवार को आधा दर्जन बसें खुली. एक अनुमान के अनुसार 10000 से भी अधिक लोग मौनी अमावस्या में धनबाद से कुंभ स्नान को गए है. महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की भारी भीड़ मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी दिखी. मौनी अमावस्या पर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भारी भीड़ के साथ बसों में भी भीड़ थी. ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं थी. रिजर्वेशन बोगी में इतनी भीड़ हो गई कि रिजर्वेशन की कंफर्म टिकट वाले लोग भी नहीं चढ़ पाए. महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की श्रद्धालुओं से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह संगम जाने के बजाय निकट के घाट पर स्नान कर ले. उन्होंने कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए है. लोग वहां स्नान कर सकते है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मामले में प्रशासन के नियमों का ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आये. बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. संगम के करीब भगदड़ में कई मौत हो गई है तो काफी संख्या में लोग घायल हुए है. कई घायलों का उपचार चल रहा है कई को हायर सेंटर में भेजा गया है. दर्जनों के मारे जाने की भी खबर है. हालांकि ताबड़तोड़ प्रयास कर स्थिति को काबू में कर लिया गया है. महाकुंभ भगदड़ के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार नजर है. वह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है. मौतों की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+