गुमला(GUMLA):गुमला जिला में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज जिला परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत कई वाहनों को जब्त किया गया, साथ ही फाइन भी वसूला गया.स्थानीय जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से किए जाने वाले इस पहल के पीछे एक मात्र उदेश्य गुमला जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओ से लोगों की जान बचाना है. इसको लेकर इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है.
जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग
जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से अपील किए जाने के बावजूद भी लोग वाहन चलाने के दौरान सही रूप से परिवहन नियमों का पालन नहीं करते हैं जिसकी वजह से सड़क घटना में लोगों की जान जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कम उम्र के बच्चों के द्वारा भी लगातार वहां चलाई जा रही है जिसकी वजह से सड़क घटनाएं हो रही है और लोगों की जान जा रही है ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहे हैं पहल के बाद लोगों ने कहीं ना कहीं इस तरह के प्रशंसा की है, लोगों ने स्पष्ट कहा है कि गुमला जिला में जिस तरह की घटनाएं हो रही है उसे रोकने के लिए प्रशासन को सख्त होना पड़ेगा और ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करनी होगी जो लोग अपने बच्चों को कम उम्र होने के बावजूद भी वाहन खरीद कर देते हैं.हम बात करें गुमला जिला में होने वाले शरद दुर्घटनाओं के आंकड़ों की अगर बात की जाए तो निश्चित रूप से गुमला जिला झारखंड का एक ऐसा जिला है जहां पर प्रतिदिन कोई ना कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार होता है.
एक व्यक्ति की लापरवाही से जाती है कई लोगों की जान
आपको बताये कि एक व्यक्ति की लापरवाही से कई लोगों की जान चली जाती है.जिला प्रशासन की ओर से की जा रही इस पहल के बाद लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी तो हो रही है लेकिन लोगों ने स्पष्ट कहा इसी तरह की पहल के बाद ही लोगों को कहीं ना कहीं इससे सबक मिलेगी और लोग शायद सुधार कर पाएंगे, क्योंकि परिवार नियम का पालन नहीं करने की वजह से कई लोगों के घर में मातम जैसा माहौल हो जाता है, जिसको देखकर दूसरे लोग अफसोस तो जाहिर करते हैं, लेकिन शायद वह बेहतर तरीके से परिवहन नियमों का पालन नहीं करते हैं जिसकी वजह से कभी भी उनके घर में भी इस तरह का दृश्य देखने को मिलता है.ऐसे में लोगों द्वारा परिवहन नियमों को पालन करवाने के लिए प्रशासन की इस पल की प्रशंसा की जा रही है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+