जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर शहर की सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियम पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त हो गई है. शहर में चेकिंग के दौरान आम लोगों से जुर्माना वसूला जाता है. कई बार इन जुर्मानों को लेकर ट्रैफिक पुलिस और आम लोगों के बीच विवाद भी देखा गया है. ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही थी जिसमें दोनों के बीच विवाद देखा गया. मगर अब इस विवाद को खत्म करने के लिए जिले के एसएसपी ने एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की है, जिससे ट्रैफिक पुलिस और आम लोगों के बीच जो दरार बनी थी वह दरार खत्म हो जाए.
एसएसपी ने दिलाई आम लोगों को परेशानी से निजात
जमशेदपुर के एसएसपी को आम लोगों द्वारा लगातार ट्रैफिक पुलिस की शिकायत मिल रही थी. जिसमें कई बार ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को रोककर घंटों परेशान किया जा रहा था. जिसके बाद एसएसपी ने आम लोगों की परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक अनोखी मुहिम चलाई है. देर रात खुद एसएसपी जिले के तमाम ट्रैफिक थाना प्रभारी और जवानों के साथ एक बैठक किया. इस बैठक में ट्रैफिक पुलिस की जांच के साथ-साथ आम लोगों को भी सहयोग करने का दिशा निर्देश दिए गए.
पुलिस और आम लोगों के बीच अच्छे संबंध बनाने का निर्देश
एसएसपी ने सख्त निर्देश देते हुए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को कहा कि ट्रैफिक चेकिंग आम लोगों की सुरक्षा के लिए होता है ना कि उन्हें परेशान किया जाए लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही है कि हेलमेट पहनने के बावजूद भी लोगों को रोककर पेपर जांच में परेशान किया जाता है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आप वैसे लोगों को ना रोके जो बच्चों को स्कूल से ले जा रहे हैं या महिला को मंदिर ले जा रहे हैं या कोई ऑफिस जा रहा है आपकी नजर वैसे लोगों पर हो जो ट्रैफिक रूल को तोड़ते हुए सड़कों पर वाहन चला रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस और आम लोगों के बीच अच्छे संबंध बनाएं ना कि आम लोगों को परेशान किया जाए, पुलिस आम लोगों के सेवा के लिए होती है और अब ट्रैफिक पुलिस उसी को बढ़ावा देगी.
एसएसपी का ट्रैफिक पुलिस को निर्देश :
महिला और बुजुर्गों को जांच के लिए ना रोके.
फाइन वसूलने के बजाय सहयोगी की भूमिका निभाएं ट्रैफिक पुलिस.
युवा हेलमेट नहीं पहना है तो उनको रोककर हेलमेट पहना कर चेतावनी देकर छोड़ें.
जुर्माना की जगह नया हेलमेट खरीद कर उन्हीं को पहना दें, वहीं ट्रैफिक पुलिस का जुर्माना हुआ.
ट्रैफिक पुलिस क्राइम क्राइम कंट्रोल करने में सहयोग करें.
केवल फाइन वसूला हमारा लक्ष्य नहीं.
चोरी की बाइक, नशीला पदार्थ लेकर आम्स से लेकर जाने वाले पर संदेह हो तो वैसे लोगों को रोके.
रैश ड्राइविंग हुआ स्टैंड करने वाले की तस्वीर खींच ज्यादा से ज्यादा जुर्माना वसूले.
तीसरी आंख से चेकिंग
जमशेदपुर की ट्रैफिक पुलिस अब स्मार्ट हो चुकी है, ट्रैफिक पुलिस पर जो आप लगता था उन सभी आरोपों पर अब पूरी तरह से विराम लग चुका है, जमशेदपुर के सभी ट्रैफिक थानों में अब ट्रैफिक पुलिस और जवान ट्रैफिक चेकिंग तीसरी आंख से करेंगे, और इस तीसरी आंख का रिकॉर्डिंग सीसीआर कंट्रोल रूम में किया जा रहा है, अब तीसरी आंख से चेकिंग होने से आम लोगों के बीच ट्रैफिक पुलिस के बीच जो विवाद होता था वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, दोनों तरफ से जो आरोप लगते थे वह आरोप सच साबित हो सकेंगे क्योंकि पल पल की रिकॉर्डिंग कैमरे में कैद होगी.
आम लोग में काफी खुश
अब जमशेदपुर की ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक जांच अभियान कैमरे से करेगी और यह पूरी जांच रिकॉर्डिंग पुलिस के कंट्रोल रूम में लाइव होता रहेगा. जिससे पुलिस द्वारा लगाए गए आम लोगों पर आरोप या आम लोगों का आरोप पुलिस पर लगाया हुआ, इसकी हकीकत सामने आ सकेगी, जमशेदपुर के ट्रैफिक पुलिस स्मार्ट होने से आम लोग भी काफी खुश है. उनका कहना है कि कुछ पुलिस जवान आम लोगों को परेशान करते हैं जिसका खामियाजा सभी पुलिस वालों को भुगतना पड़ता है कैमरा लगने से अब वह परेशानी खत्म हो जाएगी और जो फाइन के नाम पर मोटी रकम वसूल करते थे उसे पर लगाम लगेगी.
जमशेदपुर से रंजीत कुमार ओझा की रिपोर्ट
4+