अब पानी के बोतल की आड़ में शराब तस्कर कर रहे हैं तस्करी,गिरिडीह पुलिस ने इस तरह किया खुलासा


गिरिडीह(GIRIDIH):जीवन दायिनी पानी के बंद बोतलों के आड़ में अब शराब तस्कर शराब की तस्करी की नई रणनीति अपनाते हुए अवैध रूप से शराब तस्करी का गोरख धंधा शुरू किया है, जिसका खुलासा बुधवार को गिरिडीह पुलिस ने किया है.
पढे गिरिडीह एसपी ने क्या कहा
इस संबंध में गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि डुमरी गिरिडीह पथ पर अवैध शराब लदा एक ट्रक को कुछ अज्ञात तस्करों के द्वारा संगठित रूप से तस्करी कर छोटी गाड़ी से एस्कॉर्ट करवाते हुए के जी टी रोड डुमरी के रास्ते पीरटांड के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था.
गिरिडीह पुलिस ने पीरटांड के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया
सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरिडीह पुलिस ने पीरटांड के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया जिसमें एक लाल रंग की एसयूवी 500 कार (UP 16AK 0555) जो पुलिस को चकमा देते हुए आगे निकल गया परंतु एक ट्रक (DL1LAN 6737) को पकड़ लिया गया तत्पश्चात पुलिस ने कार को भी पीछा कर पकड़ लिया.
पानी के बोतल के आड़ में शराब तस्कर कर रहे हैं शराब की तस्करी
गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक में पानी का पेटी के पीछे छुप कर लगभग 380 पेटी(4560 बोतल) 999 गोल्ड प्रीमियम व्हिस्की 700 ML एवं 30 पेटी(384 बोतल) Edenice कंपनी का 1000ML पानी का बोतल बरामद किया गया.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
वही मालवाहक गाड़ी के साथ राजस्थान के भरतपुर के उदगा गांव निवासी गाड़ी चालक मुबारिक के साथ रांची के टाटीसिलवे राहुल शर्मा उर्फ़ बालमुकुंद निराला उर्फ़ महादेव गणेश और खूंटी निवासी रोहित गोप को दबोचा गया. बताया गया कि शराब लोड इस मालवाहक गाड़ी को निराला ही स्कॉर्ट कर गिरिडीह किओर ला रहा था, क्योकि इसके पास से 30 हजार नगद भी बरामद किया गया. जबकि निराला के खिलाफ बिहार और झारखण्ड के कई थानो में अवैध शराब के कारोबार का केस दर्ज है.
मामले की जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस जप्ति सूची बनाकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है और इस प्रकार के अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.अब देखना होगा कि ऐसे कितने लोग जो इस प्रकार के अवैध शराब के गोरख धंधे में संलिप्त हैं,कब तक पुलिस के हाथ से चढ़ पाएंगे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+