टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-पिछले कुछ दिनों से राज्य में बारिश के चलते धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं , लगातार काले बादल छाए हुए हैं. बारिश भी जमकर तो कही थमकर हो ही रही है . लेकिन ये पानी बरसने का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. हालांकि, बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई है, क्योंकि जिस पानी बरसने का इंतजार वे कर रहे थे. वह अब हो रही है. मौसम विभाग की माने तो राज्य में 5 से 7 अगस्त के बीच कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है . इसे लेकर राज्य के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि , राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जतायी गयी है। वही, राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ बादल और बिजली गिरने का भी अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की माने तो, राजधानी रांची और आसपास के इलाके में आगामी 10 अगस्त तक बादल छाये रहेंगे . वही, हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जतायी गयी है.
सामान्य से कम बारिश
अगर देखे तो झारखंड में 1 जून से 4 अगस्त के बीच सामान्य से 37 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक मानसून की इस अवधि में औसत रूप से 549.3 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड है, लेकिन इस बार इस अवधि में सिर्फं 348.3 मिलीमीटर ही पानी बरसा है. वर्षा के चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
4+