देवघर (DEOGARH) : झारखंड में देवघर बाबा मंदिर के लिए काफी प्रसिद्ध है. इसे देव भूमि कहा जाता है. नाम जब देवघर का आए तो दिमाग में सांस्कृतिक और तीर्थ स्थल जैसे ही शब्द आते है. ये जगह खासकर इसी के लिए मशहूर है. मगर अब यहाँ के डीसी का कहना है कि आने वाले व्यक्त में इसे खिलाड़ियों की प्रतिभा के लिए भी जाना जाएगा. बता दें कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन 1905 में ध्यानचंद का जन्म हुआ था. ये वो नाम है जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया है. दुनिया इन्हें हॉकी के जादूगर के नाम से भी जानती है. यही कारण है कि आज के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाकर उन्हें याद किया जाता है. इसी को लेकर आज देवघर के इंडोर स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
खेल नर्सरी होगा विकसित
देवघर के स्थानीय इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.7 खेलों के खिलाड़ियों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन डीसी विशाल सागर और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया गया. इंडोर स्टेडियम वाली खेलों की प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में संबंधित खेल के खिलाड़ियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया. मौके पर बोलते हुए डीसी विशाल सागर ने बताया कि देवघर झारखंड की सांस्कृतिक और कला राजधानी के रूप में जाना जाता है लेकिन आने वाले दिनों यह जिला खेल और खिलाड़ियों के प्रतिभा के लिए जाना जाएगा.
डीसी ने बताया कि इस ओर खेल संगठनों के साथ बैठक कर विस्तृत योजना पर काम किया जाएगा. इस जिला के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं को राज्य से लेकर देश स्तर पर स्थापित किया है. ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों की प्रतिभा राष्ट्रीय पटल पर स्थापित हो सके इसके लिए खेल नर्सरी को स्थापित किया जाएगा.
स्कूलों में भी खेल को बढ़ावा देने का आग्रह
खेल दिवस के मौके पर देवघर डीसी विशाल सागर ने जिला भर में संचालित निजी और सरकारी स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने का आग्रह किया गया. खासकर निजी स्कूल के संचालकों से पठन पाठन के अलावा खेल को भी बढ़ावा देते हुए बच्चों के प्रतिभा को विकसित करने का आग्रह किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि खेल ही एक ऐसा माध्यम से जिससे स्वस्थ समाज और स्वस्थ स्वास्थ्य बनता है. इन्होंने बताया कि जिला में खेल और खिलाड़ियों के प्रतिभा को विकसित करने के लिए वृहद पैमाने पर कार्य किया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+