अब बच्चों को सप्ताह में पांच दिन मिलेगा अंडा, योजना प्राधिकृत समिति ने दी मंजूरी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील में अब 5 दिन अंडा दिया जाएगा. पिछले दिनों झारखंड राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण समिति ने शिक्षा मंत्री को एक प्रस्ताव सौंपा था. मंत्री के सहमति के बाद प्रस्ताव समिति को भेजा गया था. योजना प्राधिकृत समिति ने इस प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी है. अब कैबिनेट की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव आगे भेजा जाएगा.
अभी सप्ताह में दो दिन मिलता है अंडा
वर्तमान की बात करें तो राज में प्रतिदिन कुल 33 लाख बच्चों को मिड डे मील मिलता है. इसके तहत बच्चों को सप्ताह में 2 दिन अंडा दिया जाता है. बच्चों को अंडा एडिशनल न्यूट्रीशन के तौर पर दिया जाता है. वहीं जो बच्चे अंडा नहीं खाते उन्हें फल दिया जाता है. बता दें कि मिड डे मील में अंडा राज्य सरकार की ओर से दिया जाता है. बहरहाल कैबिनेट की स्वीकृति के बाद बच्चों को सप्ताह में पांच दिन अंडा मिलेगा.
4+