राजधानी में अपराधी बेलगाम, देर रात एक व्यक्ति पर चलाई गोली, रिम्स में भर्ती


रांची (RANCHI): सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड पर रविवार की देर रात करीब 12 बजे अपराधियों ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए. गोली उनके बाह में लगी, जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई. आवाज सुनने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया. व्यक्ति का नाम जितेंद्र महतो हैं, जो चेशायर होम रोड के ही निवासी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची. अपनी जांच के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
बाइक सवार दो अपराधियों ने चलाई गोली
रिम्स में इलाज रथ जितेंद्र महतो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. डॉक्टर का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर है. ऐसे में पुलिस ने जितेंद्र महत्व का बयान लिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह रिम्स होते हुए चेशायर होम रोड की ओर जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने बरियातू कब्रिस्तान के पास से उनका पीछा करना शुरू किया. इसके बाद वह जैसे ही चेशायर होम स्थित अपने आवास की ओर मुड़े अपराधियों ने उन पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए.
चल रहा था जमीन विवाद
जानकारी के अनुसार जितेंद्र महतो ने कुछ लोगों पर शक जताते हुए बताया कि किसी जमीन को लेकर कुछ लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था. हालांकि गोली किसने और किस इरादे से चलाई यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
4+