रांची(RANCHI): 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में सीबीआई ने साहिबगंज के बरहेट इलाके में छापेमारी की है. अहले सुबह एक बड़ी टीम ने दबिश बनाया है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी CSP संचालक बबीता देवी के ठिकानों पर चल रही है. अवैध खनन के पूरे प्रकरण में CSP भी एक कड़ी है. बता दें कि 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में कई दिनों से सीबीआई जांच कर रही है. इसी जांच को आगे बढ़ाने के लिए अब छापेमारी शुरू कर दी है.
सीएसपी संचालक के ठिकानों पर दस्तावेज और डिजिटल उपकरण को खंगालने में लगे है. कई बैंक खाते से जुड़े डिटेल्स सीबीआई को हाथ लगे है.यह छापेमारी कितनी लंबी चलेगी यह कहना जल्द बाजी होगी. इस छापेमारी के बाद और अन्य ठिकानों पर सीबीआई की रेड पड़ सकती है. इस मामले में ईडी के साथ अब सीबीआई भी जांच कर रही है. पूरे अवैध खनन के तह तक जाने की कोशिश केन्द्रीय एजेंसी कर रही है. एक तरफ अपने स्तर से ईडी लगातार कई लोगों को ईडी दफ्तर तलब कर पूछताछ कर रही है तो दूसरी ओर सीबीआई की रडार पर कई लोग आ गए है. साहिबगंज में करीब एक माह से सीबीआई की टीम मौजूद है,सभी बिन्दु पर जांच करने के बाद अब कार्रवाई कर रही है.
4+