Jharkhand Loksabha Election: अब एक और प्रत्याशी गिरफ्तार! समर्थकों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश

रांची(RANCHI): झारखंड में निर्दलीय प्रत्याशी पर खतरा मंडरा रहा है. लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में अब तक दो प्रत्याशियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. वहीं एक पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुका है. इसी कड़ी में गांडेय विधानसभा में उप चुनाव में निर्दलीय पार्टी से अपनी किस्मत आजमा रहे अवधेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.निर्दलीय उम्मीदवार की गिरफ़्तारी के बाद उनके समर्थकों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. लेकिन अवधेश एक पूर्व के मामले में फरार चल रहे थे. वारंट होने के बावजूद कोर्ट से बेल नहीं लिया था. जिसके बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.
बता दे कि इससे पहले गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे जयराम महतो को पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस को चमका देकर जयराम लापता हो गए. पुलिस इनकी तलाशी में जुटी है.इसके बाद रांची लोकसभा से नामांकन दाखिल कर वापस लौट रहे देवेन्द्र महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद अब गांडेय विधानसभा में उप चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार अवधेश शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि एक थाना घेराव मामले में उनकी गिरफ़्तारी हुई है.
कोर्ट ने अवधेश के खिलाफ वारंट जारी किया था. लेकिन उन्होंने जमानत के लिए आवेदन नहीं दिया था. आखिर में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जैसे ही पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची अवधेश के समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. समर्थकों ने आरोप लगाया अवधेश को जनाधार को देखते हुए उनकी गिरफ़्तारी की गई है.
4+