कुख्यात अपराधी कैलू पासवान दिल्ली से गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल औऱ 12 जिंदा कारतूस बरामद


चतरा (CHATRA): पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात अपराधी कैलू पासवान गिरफ्तार हो चुका है. कैलू आपराधिक गिरोह बनाकर झारखंड-बिहार में छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसकी आपराधिक गतिविधि का खात्मा करने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैलू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बिहार पुलिस ने कैलू की खोज उसके उपर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें:
खड़े ट्रक से उड़ा लेता सामान, चढ़ा लोगों के हत्थे, रंगेहाथ धराया, जमकर हुई पि'टाई
कई मामले हैं दर्ज
जानकारी के अनुसार कैलू को गिरफ्तार करने के लिए एसपी राकेश रंजन ने एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी सचिन दास के संयुक्त नेतृत्व में हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया. जिसके बाद कैलू को दिल्ली से गिरफ्तार किया. बता दें कि कैलू के खिलाफ राज्य के कई जिलों और बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर स्थित बैंक से 65 लाख की बैंक डकैती समेत झारखंड-बिहार के कई जिलों में हत्या, डकैती और लूट समेत अन्य 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
सामान बरामद
गिरफ्तार कैलू पासवान से पास से पुलिस ने 5 अवैध देशी पिस्टल, 315 बोर का 12 जिंदा अवैध कारतूस, अलग-अलग घटनाओं में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 11 सिमकार्ड, दो मोबाईल और घटनाओं में प्रयुक्त टीवीएस अपाची बाईक जब्त किए हैं.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+