खाने पीने की चीजों पर GST लगाकर MODI सरकार ने दिया अच्छे दिनों का तोहफा- कांग्रेस नेताओं का आरोप


रांची (RANCHI): झारखंड की प्रदेश कांग्रेस इकाई के प्रवक्ता रहे तीन वरिष्ठ नेताओं ने खाने पीने की चीजों पर GST लगाने के निर्णय पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. इन नेताओं में आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू शामिल हैं. इनका आरोप है कि फ्री का प्रवचन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खाने पीने की वस्तुओं पर 5% जीएसटी लगाने का निर्णय जनता को फकीर बनाने वाला निर्णय साबित होगा. आजादी के अमृत काल में बेलगाम होती महंगाई का बोझ उसपर बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें:
सोमवार 18 जुलाई से फिर महंगाई की मार, जानिये क्या-क्या होने जा रहा है महंगा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक सशक्तीकरण अभियान के संयोजक आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आजादी के 75 साल में यह पहला मौका है जब किसी सरकार ने खाने पीने की वस्तुओं लस्सी, दूध, दही, पनीर, चावल, दाल, गेहूं, राई, जौ, गुड़ पर जीएसटी कर लगाकर अच्छे दिनों का तोहफा दिया है. देश के लोग अब इस बात को गंभीरता पूर्वक सोचने पर विवश हो रहे हैं कि कहीं भारत देश भी श्रीलंका के रास्ते पर तो नहीं चल पड़ा है. कांग्रेस नेता ने कहा एक तरफ खाने पीने की चीजों पर जीएसटी है, तो वहीं दूसरी तरफ निर्माण उद्योग सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो के कार्यों पर भी 18 प्रतिशत का जीएसटी अर्थव्यवस्था एवं विशेषकर रोजगार को प्रभावित करेगा. आलोक दूबे ने कहा जनता से वसूले गये टैक्स के पैसों से भारत सरकार राज्य की लोकतांत्रिक सरकारों को गिराने व विधायक खरीदने के उपयोग में लाएगी.
कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि बीज,अनाज व दालों की क्लीनिंग, सॉर्टिंग, ग्रेडिंग और पिसाई मशीनरी ,सोलर वाटर, हीटर, चमड़े के उत्पाद पर भी अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगाये जा रहे हैं, जिससे आम जनों के साथ साथ दुकानदारों की भी परेशानी बढ़ेगी उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में चंद पैसे भी महंगाई बढ़ती थी तो पूरे देश में हंगामा मचाने वाले लोग आज कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि जिन भक्तों को अच्छे दिन का इंतजार था अब वह आ गया है और महंगाई में अब हम विश्व गुरु बनने वाले हैं, कांग्रेस के जमाने में महंगाई डायन हुआ करती थी पर वही महंगाई आज हमारे विकास को रेखांकित कर रही है और वह दिन दूर नहीं जब तानाशाही का अंत होगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है.
4+