रांची (RANCHI) : झारखंड हाई कोर्ट ने देवघर के क्यू कांपलेक्स मामले में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की अवमानना याचिका पर सुनवाई की. आज की सुनवाई के बाद मुख्य सचिव समेत अन्य को नोटिस जारी किया गया है. देवघर में क्यू कांम्पलेक्स से यह मामला जुड़ा हुआ है.
जानिए इस अवमानना याचिका के बारे में विस्तार से
बाबा नगरी देवघर में स्थित रावणेश्वर महादेव मंदिर परिसर के क्यू कांपलेक्स के दूसरे फेज का काम होना है. इसमें अत्यधिक विलंब हो रहा है. इस संबंध में गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश के अनुपालन नहीं होने पर अवमानना याचिका दायर कर रखी है. कोर्ट ने पूछा कि उसके द्वारा दिए गए पूर्व के आदेश पर क्यों नहीं काम हुआ. बाबा धाम मंदिर में क्यू कांपलेक्स परिसर के दूसरे फेज के लिए सीएसआर फंड से 120 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. अभी तक हाई कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार खासतौर पर पर्यटन विभाग ने कोई अग्रतर कार्रवाई नहीं की है.
हाईकोर्ट ने किन अधिकारियों को जारी किया नोटिस
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कि अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड के मुख्य सचिव, पर्यटन सचिव और देवघर के उपायुक्त को नोटिस जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी.
4+